कक्षा में पढ़ाई के दौरान व्यवधान डालने वाले छात्रों को सही रास्ते पर लाने का कौन-सा उपाय आप ठीक समझते है ? - Gyan Darpan Quizs : Learning Portal

Post Top Ad

Tuesday, July 28, 2020

कक्षा में पढ़ाई के दौरान व्यवधान डालने वाले छात्रों को सही रास्ते पर लाने का कौन-सा उपाय आप ठीक समझते है ?

Which way to get on the right track students who disrupt the course of studies in the classroom that you think is best? 

कक्षा में पढ़ाई के दौरान व्यवधान डालने वाले छात्रों को सही रास्ते पर लाने का कौन-सा उपाय आप ठीक समझते है ?

 

  • (A)  उन्हें कक्षा से बाहर कर दिया जाए
  • (B)   उनको महत्व न दिया जाए
  • (C)   उनको शिकायत प्रधानाध्यापक से की जाए
  • (D)  उन्हें कक्षा में ही कठोर दंड दिया जाये

 

********

Answar:  (B)   उनको महत्व न दिया जाए

 

अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Teaching GK ) श्रेणी के प्रश्न  कक्षा में पढ़ाई के दौरान व्यवधान डालने वाले छात्रों को सही रास्ते पर लाने का कौन-सा उपाय आप ठीक समझते है ? का सही उत्तर  (B)   उनको महत्व न दिया जाए होगा।

अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें बतायें ।

यहाँ क्लिक कर आप हमारे मोबाइल ऐप्स  डाउनलोड कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad