किसी शिक्षक की सक्षमता की जाँच निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है ? - Gyan Darpan Quizs : Learning Portal

Post Top Ad

Wednesday, January 29, 2020

किसी शिक्षक की सक्षमता की जाँच निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है ?

Check the competence of a teacher can bedepending on which of the following? 

किसी शिक्षक की सक्षमता की जाँच निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है ?

 

  • (A)  पुस्तकों का प्रकाशन
  • (B)   विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनका शिक्षण द्वारा संतुष्ट होना
  • (C)   सेवा की अवधि व अनुभव
  • (D)  शिक्षक के व्यक्तित्व

 

********

Answar:  (B)   विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनका शिक्षण द्वारा संतुष्ट होना

 

अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Teaching GK ) श्रेणी के प्रश्न  किसी शिक्षक की सक्षमता की जाँच निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है ? का सही उत्तर  (B)   विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनका शिक्षण द्वारा संतुष्ट होना होगा।

अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें बतायें ।

यहाँ क्लिक कर आप हमारे मोबाइल ऐप्स  डाउनलोड कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad